
टूंडला गॉव के दो साल पूर्व शादी के बंधन में बंधे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है ! दोपहर को दोनों अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को घर छोड़कर गुरुद्वारा पंजोखडा साहिब माथा टेकने बाइक पर निकले थे ! गॉव के पास सड़क पर किसी तेज गति वाहन के हादसे का शिकार हो गए ! लोगों ने हरियाणा पुलिस की डायल-112 को फोन करके हादसे की सुचना दी ! इस हादसे में जहाँ पत्नी पूजा की मौके पर मौत हो गई थी वहीँ पति पवन की गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया ! सुचना मिलने पर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे ! अस्पताल में मृतक पवन के भाई राजकुमार ने बताया कि उनके भाई व् भाभी गॉव टूंडला घर से गुरुदवारा पंजोखडा साहिब माथा टेकने बाइक पर निकले थे और गॉव के पास ट्रेक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया ! जिससे दोनों की मौत हो गई ! फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है !
वहीँ सुचना मिलने पर पुलिस की डायल -112 मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने गंभीर घायल पवन को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया था ! डायल-112 की सुचना पर थाना पंजोखडा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हादसे की जानकारी ली और फरार ट्राली के खिलाफ मामला दर्ज किया है ! थाना पंजोखडा के SHO अनंत राम का कहना है कि उन्हें सुचना मिली और वे मौके पर गए ! वे आसपास लगी सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं कि हादसे का सही सुराग उन्हें मिल सके ! उनका कहना है फ़िलहाल पति पवन और पत्नी पूजा दोनों की हादसे में मौत हो गई है ! उनके शव का पोस्ट मार्टम करवा करवा करके उनके परिजनों को सौंप दिया है ! पुलिस जल्द ही टक्कर मरने वाले वहां का पता लगा लेगी !