December 3, 2024

 पुलिस प्रवक्ता  ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा समय-समय डायल 112 की समीक्षा बैठक करते हैं। समय-समय पर उन्हें नई दिशा निर्देश देते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश हैं कि जनता को प्राथमिकता देनी है।समय पर उनके बीच  पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है। इन्हीं दिशा निर्देशों के तहत डायल 112 की टीम ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। 112 पर तैनात एएसआई परमजीत, सिपाही राजेंद्र व एसपीओ रंधावा ने दो अलग-अलग परिवारों के बच्चों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया।

          गुमथला के साहिन राजपूत का 5 वर्ष का बेटा साबेद और इसी गांव के मोहम्मद निषाद का बेटा दिलावर किसी कारण घर से दूर करीब 10 किलोमीटर जठलाना आ गए थे। यहां पर 112 को सूचित किया गया। तीनों मुस्तैद कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चों से उनके परिवार के बारे में पूछा, फिर इनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया। टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए जहां परिवार ने आभार जताया, वहीं ग्रामीणों ने भी आभार जताया है। उनका कहना है कि टीम ने बस एक कॉल दूर के नारे को सच किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *