मानसून में जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने जोन एक के नालों की सफाई का काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है। जोन नंबर एक का टेंडर लगभग 45 लाख में अलॉट होने के बाद बड़े स्तर पर नालों की सफाई की जा रही है। पहले चरण में वार्ड एक से सात के नालों की सफाई की जा रही है। जेसीबी की मदद से बड़े नालों की गहराई तक साफ किया जा रहा है।
कर्मचारियों की स्पेशल टीमें नालों की सफाई में जुट गई हैं, जो नालों से गहराई तक गाद व गंदगी को साफ कर रही है। एक स्पेशल टीम व जेसीबी जगाधरी से यमुनानगर आ रहे बड़े नाले को साफ कर रही है। जबकि कुछ टीमें अन्य नालों की सफाई कर रही है। नालों की सफाई तीन चरणों में होगी। इस दौरान नालों की सफाई के साथ-साथ नालों से निकली गाद व गंदगी उठाना, नालों में उगे घास-फूस को साफ करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी।
सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन नंबर एक में नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नालों की सफाई के लिए जेसीबी व कर्मचारियों की स्पेशल टीमें लगी हुई है। जगाधरी सेंट थॉमस स्कूल के साथ वाले नाले, जगाधरी से सेक्टर 17 से होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास से निकल रहे नाले, गौरी शंकर मंदिर के पास से निकल रहे नाले समेत कई नालों की सफाई का काम शुरू किया गया है। जल्द ही जोन के सभी नालों को पूरी तरह साफ किया जाएगा।
यमुनानगर जोन के नालों की सफाई का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें कि नगर निगम में कुल 22 वार्ड है। निगम द्वारा दो जोन में बांटकर सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करवाई जाएगी। एक नंबर जोन में वार्ड एक से सात हैं जबकि दो नंबर जोन में आठ से 22 वार्ड हैं। निगम एरिया में छोटे बड़े 29 नाले हैं जिनकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर हैं। मानसून से पहले नगर निगम द्वारा सभी नालों का साफ किया जाएगा।