हाल में ही हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा अंबाला जिला के डीसी विक्रम के साथ वीसी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने डीसी विक्रम सिंह को जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए । जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में है डीसी विक्रम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए है इसके अलावा भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे जिन विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है उन्हे जल्द ठीक करवाने के लिए बोला गया है ।
बताया जा रहा है हरियाणा में पकड़े गए आतंकवादियों व पड़ोसी राज्य पंजाब के बिगड़ते माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कुछ महीनों पहले अंबाला से भी हैंड ग्रेनेड बम व विस्फोटक बरामद हुआ था ज्यादा जानकारी देते हुए डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंबाला के सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। इसके अलावा पुराने कैमरों को भी ठीक करवाने के आदेश दिए गए है भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी नजर रखी जायेगी डीसी विक्रम सिंह ने आम जनता से भी संदिग्ध लोगों या सामान की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।