January 11, 2026
cm flying raid

बहादुरगढ़ में निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद हुई है शराब का अवैध स्टॉक रखें हुए होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक्साइज विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया फिलहाल पुलिस ने एक्साइज इंस्पेक्टर सविता कुमारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शराब की पेटियों की संख्या गिनने में जुटी हुई है। मामला बालौर मोड़ के पास स्थित एक दुकान का है।

जहां भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक मिला है। एक्साइज इंस्पेक्टर सविता कुमारी ने बताया कि यह शराब एल-1 से आई है लेकिन शराब का स्टॉक रखने की परमिशन विभाग ने किसी को नहीं दी है। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब आखिर यहां कैसे पहुंची। साथी यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि कहीं आने वाले निकाय चुनाव में यह शराब अवैध तरीके से कहीं बांटी तो नहीं जानी थी। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *