
कैथल में आज किसानों के सभी संगठनों ने मिलकर कैथल के पिहोवा चौक स्थित विद्युत भवन को ताला लगा दिया है लंबित पड़े ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शनों को लेकर किसान 14 दिन से धरने पर हैं और शनिवार को चेतावनी दी गई थी कि सोमवार तक किसानों के कनेक्शन बहाल किए जाएं ताकि आने वाले धान के सीजन में खेतों के लिए पानी का इंतजाम हो सके परंतु विद्युत विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और आज अपना रोष प्रकट करते हुए किसानों ने कैथल के पिहोवा चौक स्थित विद्युत भवन पर अपना ताला जड़ दिया किसानों ने कहा कि विभाग अभी जाग जाए अन्यथा यह ताले बंदी पर परमानेंट कर दी जाएगी