March 28, 2024

निसिंग में आयोजित महिला सम्मेलन में पहुँची इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल हर हल्के में जाकर कि किस तरह से महिला सशक्तिकरण को कैसे मजबूत करना है, उनको अपने अधिकारों को लेकर जागृत करना है और उन्हें आगे के पटल पर लाने की मुहिम में लगी है और इसके साथ ही निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया है.

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की सजा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, परंतु मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी. लेकिन आज पूरे भारत में और हरियाणा में तो एक विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर जैसे आजम खान को जो 10 साल विधायक रह चुके हैं, उन्हें एक बकरी के केस में उलझाकर जेल पहुंचाने का काम किया. दूसरी तरफ लालू यादव का परिवार या मुलायम सिंह का परिवार हो हर जगह क्षेत्रीय दलों को टारगेट किया जा रहा है.

क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। इससे लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा है. निकाय चुनाव पर बोलते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. हम निकाय चुनाव में सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे और 2024 के चुनाव में भी इंडियन नेशनल लोकदल उभरकर ऊपर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *