फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बड़ी कारवाही करते हुए एक आधारकार्ड संचालक को 6 फर्जी मोहरों और फर्जी तस्तावेज़ों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।आरोपी की कब्जे से स्थानीय निगम पार्षद, MLA, जिला शिक्षा अधिकारी आदि की मोहरें बरामद हुई है जिनका उपयोग करके आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड आदि तैयार करता था फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
इस कॉमन सर्विस सेंटर के औचक निरीक्षण पर यहां विभिन्न अधिकारियों तथा राजनेताओं की 6 मोहरे मिली तथा इन मोहरों का उपयोग कुछ दस्तावेजों पर किया हुआ मिला।इनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों पर इन मोहरों का उपयोग करते हुए नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने से सम्बंधित दस्तावेज तैयार किये जाते है।स्थानीय पुलिस द्वारा मौका पर उपस्थित तुषार पुत्र दिनेश निवासी गांव जवां जिला फरीदाबाद को हिरासत में लेते हुए मौका से बरामद मोहर, फर्जी दस्तावेज तथा कम्प्यूटर उपकरणों को कब्जे पुलिस में लिया जाकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।