भारतीय किसान यूनियन की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन हुड्डा बुधवार को रेवाड़ी पहुंची। यहां उन्होंने किसान भवन में किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक ली और प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान और समस्त महिला पदाधिकारीयो की ओर से सॉल ओढ़ा कर सुमन हुड्डा का स्वागत किया गया।मीडिया से बात करते हुए सुमन हुड्डा ने कहा की पिछले दो साल से ओलावृष्टि या अन्य किसी कारण से खराब हुई कपास और बाजरे की फसल का मुआवजा किसानों के खाते में अभी तक नहीं डाला गया है जबकि किसानों की ओर से इस मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा गया है।
सरकार और प्रशासन की लेट लतीफे के कारण बार-बार किसानों को सड़कों पर उतरने और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सुमन हुड्डा ने कहा की किसानों को साल में दो बार फसल की बिजाई करनी पड़ती है और अगर अगली फसल की बिजाई के लिए किसान के पास पैसा नहीं होगा तो वह कैसे फसल की बिजाई कर पाएगा। फिर भी सरकार क्यों किसान का मुआवजा राशि समय पर नहीं डाल रही है। इसलिए सरकार और प्रशासन को चेतावनी देने के लिए आज किसानों की ओर से एक मांग पत्र सरकार के नाम प्रशासन को सौंपा जाएगा जिसमे सरकार से जल्द से जल्द बकाया किसानों की मुआवजा राशि उनके खाते में शीघ्र डालने की मांग की जाएगी।
किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुमन हुड्डा किसान संगठन और किसान कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय पहुंची और किसानों की समस्याओं का मांग पत्र प्रशासन को सौंपा।