
शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को लेकर बुधवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों से शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की जानकारी ली और हर अधिकारी व जेई से उनके वार्ड में निर्माणाधीन विकास कार्य व वर्क ऑर्डर होने के बाद शुरू नहीं हुए कार्यों के बारे में समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य वर्क ऑर्डर होने के बाद भी शुरू नहीं गए, उन्हें तुरंत शुरू करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तीव्रता लाएं और निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरते और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों से चर्चा की। इसके अलावा लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वर्क आर्डर होने के एजेंसी यदि किसी कार्य को शुरू करने में देरी करती है या निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करती, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मौके पर सहायक निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, अधीक्षक अभियंता हेमंत कुमार, एक्सईएन एलसी चौहान, एक्सईएन रवि ओबराय, एमई वरुण शर्मा, एमई लखमी सिंह, जेई नरेंद्र, जेई जय भगवान, जेई गोपाल, जेई मनीष चौहान, जेई मोनी, जेई प्रतीक आदि मौजूद रहें।