January 28, 2025
jind accident
जींद चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के निकट मंगलवार सुबह ट्रक से हुई टक्कर में पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए| मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और वह परिवार के मुखिया की मौत के बाद हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करके वापस लौट रहे थे | घायलों को जींद के नागरिक स्थल में दाखिल कराया गया है|
हिसार जिले के गांव नारनौद निवासी प्यारे लाल की पिछले दिनों मौत हो गई थी|
सोमवार को प्यारे लाल के परिवार के लोग पिकअप गाड़ी लेकर अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे| मंगलवार सुबह जब हरिद्वार से वापस नारनौंद लौट रहे थे तो गांव कंडेला के निकट जींद से कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई| हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| हादसा होने का पता चलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया| जहां पर डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि की हादसा आमने-सामने की टक्कर सेबीटेबयते हुआ है| सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है| चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गए हैं ट्रक को कब्जे में ले लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *