सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का यह नारा फरीदाबाद में सफेद हाथी सिद्ध होता नजर आ रहा है या आरोप हम नहीं लगा रहे यह आरोप फरीदाबाद के गांव बडौली के रहने वाले राकेश शर्मा लगा रहे हैं । उनके मुताबिक उनकी पुस्तैनी जमीन पर उनके सगे भाइयों ने कब्जा कर लिया है जिस जमीन को उन्होंने मांगा तो उनके भाइयों ने अपने बेटों और कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर उनके साथ लाठी-डंडों सरिया से मारपीट कर दिया। घटना बीते 9 अप्रैल की है जिसे पूरे डेढ़ महीना बीत चुके है लेकिन आज तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। राकेश शर्मा ने बताया की साजिश के तहत उन पर हमला किया जिसके चलते उन्हें काफी गंभीर चोट आई है।
फिलहाल अब वह काम करने के स्थिति में भी नहीं है जिसके चलते उनके घर की हालात खराब होते जा रहे है। वह चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर उन्हें इंसाफ दें और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। आइए सुनाते हैं क्या कहना है पीड़ित राकेश शर्मा का ।
वहीं बीपीटीपी थाना प्रभारी की माने तो पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तफ्तीश जारी है तफ्तीश में जिन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं वह अभी तक सिद्ध नहीं हो पाए हैं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और कॉल डिटेल को भी अच्छे से देखा जा रहा है जैसे ही कोई सबूत मिलता है तो तुरंत प्रभाव से आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी जिन भी लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है वह अभी पुलिस के शक के घेरे में है जैसे ही कोई पुख्ता सबूत मिलता है उनको गिरफ्तार करके आगे की कागजी कार्रवाई की जाएगी ।