
“यह जमीन गॉड संस्था की थी गॉड संस्था की रहेगी इसे कोई भी सरकार वापस नहीं ले सकती” यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का उन्होंने तो यहां तक कहा कि यह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कैबिनेट में हुआ फैसला था जो 33 साल के पट्टे पर गॉड संस्था को जमीन दी गई इसलिए सरकार किसी भी कीमत पर इस जमीन को वापिस नहीं ले सकती। दरअसल रोहतक जिले के पहरावर गांव की 16 एकड़ विवादित जमीन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में 2009 में ग्रामीणों ने कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने के लिए दान दी थी लेकिन अब नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद उसी जमीन पर आज बड़ी रैली कर सरकार को साफ साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है कि इस जमीन को संस्था को वापिस दिया जाए। यही नहीं जमीन को लेकर रैली में पहुंचे खुद भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने भी बगावती सुर अख्तियार किए हैं जिसके बाद पूरे हरियाणा से अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आए हैं।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसलिए इस सरकार से आम आदमी गरीब किसान व्यापारी प्रत्येक तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि 29 मई को फतियाबाद से विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े लीडर पूर्व विधायक शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जोर शोर से आवाज उठाएंगे। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।