
दादरी शहर की शंकर कॉलोनी में बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान में काम कर रहे पांच कारीगर आग की लपटों से घिर गए। इस दौरान एक पेंट कारिगर की मकान के अंदर ही जलकर मौत हो गई वहीं चार कारीगरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि दादरी की शंकर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में फिनिशिंग का कार्य चल रहा था। रविवार को करीब आधा दर्जन कारीगर मकान में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान थिनर के चलते एक कमरे में आग लग गई। आग इतनी तीव्र गति से फैल गई कि कारीगरों को निकलने का मौका नहीं मिला। किसी तरह चार कारीगरों को कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला। जबकि भिवानी जिले के धारेडू गांव निवासी 20 वर्षीय पेंट कारिगर प्रदीप की मकान के अंदर की जलने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
मृतक के साथ काम कर रहे कारीगर ने बताया कि वे कार्य खत्म कर घर जाने के लिए कपड़े बदल रहे थे तभी अचानक आग लग गई। प्रदीप को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला तथा धुंए के कारण उसका दम घुट गया तथा बेहोश होकर गिर गया। वहीं मकान मालिक राजकुमार ने कहा कि आग कैसे लगी, जानकारी नहीं है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई थी। पुलिस जांच अधिकारी राम सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में आग के कारण एक कारीगर की मौत हो गई। आग कैसे लगी है, जांच की जा रही है।