पांच रोज पूर्व झज्जर सब्जी मंडी के सामने मनी ट्रांसफर करने वाले एक दुकानदार की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा हो गया है। घटना में शामिल चार बदमाशों में से पुलिस ने एक बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली है,जबकि एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पुलिस पकडऩे का प्रयास कर रही है। बता दें कि पांच रोज पूर्व झज्जर के सब्जी मंडी के सामने एक मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार सोनू पुत्र सुरेश निवासी
ग्वालीशन की हत्या गोली मारकर शाम के समय की गई थी।
पुलिस को उसी समय ही पता चल गया था कि घटना में तीन से चार लोग शामिल है। लेकिन घटना के बाद ही आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गए थे। पुलिस ने उसी समय इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया था। गत दिवस देर शाम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को रोहतक क्षेत्र से पकडऩे में सफलता हासिल कर ली।
डीसएपी राहुल देव शर्मा ने प्रैसवार्ता में दी जानकारी में बताया कि पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को इस मामले में काबू किया है उनमें मोनू व अनुराग निवासी दादरी तोए और दीपक निवासी सोनीपत शामिल है। इन सभी ने गांव दादरी तोए निवासी अपने एक अन्य साथी रोहित के साथ घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। घटना के दौरान इनके पास तीन असले थे। जिनमें से एक की मैगजीन मौके पर ही गिर गई थी।
डीएसपी ने यह भी बताया कि हत्या के मामले मेें फरार चल रहे रोहित ने एक साल पहले झज्जर के अम्बेड़कर चौक पर स्थित पंतजति स्टोर पर गोलीबारी की थी। वह उस मामले में भी फरार चल रहा है। काबू किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़े कई पहलुओं का खुलासा होने की आशंका है।