पलवल, जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा पलवल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में विभाग द्वारा एनएच – 19 स्थित गांव गदपुरी में बने टोल के समीप काटी गई अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, जिला नगर योजनाकार देवेंद्र पाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार देवेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गांव गदपुरी में बने टोल के समीप अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा कॉलोनी के लिए बनाए गए कच्चे रोड को धराशाई किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। यह कॉलोनी फरीदाबाद के किसी डीलर की तरफ से काटी जा रही है।
उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे इन अवैध कॉलोनी में प्लॉटों की खरीद के लिए प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में ना आएं और किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त ना करें। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलरों से भी आह्वान किया कि वह कोई अवैध निर्माण ना करें। क्योंकि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती रहेगी और अवैध कॉलोनी काटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में इन दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ड्रोन की मदद से पलवल जिले में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों का सर्वे कर सरकार को भी भेजा गया है। इन सभी पर विभाग द्वारा समय – समय पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है और आगे भी ऐसे ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।