
गांव दमदमा में 16 दिन से चल रहे छात्रों के अनशन शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद आज समाप्त हो गया। मौके पर पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों व छात्रों से बात की और बताया कि छात्रों की ऑनलाइन। क्लास दी जाएगी वहीं शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नॉर्म्स पूरे होने के बाद उनके स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा ।
गौरतलब है कि 2 मई को गांव अभय पुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्लास रूम में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसको लेकर यह मामला तूल पकड़ा हुआ था ।छात्र इसके विरोध में गांव दमदमा में अनशन पर बैठे हुए थे
गांव दमदमा में सड़क के किनारे टेंट लगाकर करीब 16 दिन से अनशन पर बैठे छात्रों को उस समय सुकून मिला जब हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द स्कूल अपग्रेड करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना अनशन खत्म कर दिया।
मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु सिंह पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों में छात्रों से बात की नहीं बताया कि अब छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी उनका दाखिला गांव अभय पुर के स्कूल में चलता रहेगा शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने इस आश्वासन को बुधवार को आज समाप्त कर दिया