रोहतक के गांव परहावर में 16 एकड़ जमीन हुड्डा विभाग ने अपना बोर्ड लगा रखा था लेकिन आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बुलडोजर से उस बोर्ड को हटा दिया जिसके बाद रोहतक पुलिस ने नवीन जयहिंद पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और नवीन जयहिंद को थाने में भी पेश होना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी नवीन जयहिंद सरकार के खिलाफ जमीन को लेकर हमला बोल रहे हैं और अब 22 मई को जमीन पर परशुराम जयंती मनाने की बात को लेकर वह हरियाणा के अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और आज इसी कड़ी में उन्होंने सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को चेताया और कहा कि अगर सरकार ने जमीन की तरफ आंख उठाकर भी देखी तो सरकार को जमीन में गाड़ दिया जाएगा।
नवीन जयहिंद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों की 16 एकड़ जमीन पर केवल एंड केवल ब्राह्मण समाज का हक है और हम यह किसी को भी नहीं देने देंगे सरकार ने डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर हम से 8 करोड रुपए मांगे हैं लेकिन हम ना तो जमीन का 1 इंच भी देंगे और ना ही डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर फूटी कौड़ी, उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 22 मई को जमीन पर परशुराम जयंती मनाने जा रहा है और मैं खुले मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वह सभी पार्टियों के नेताओं को वहां पर पहुंचने का निमंत्रण देता हूं, 22 मई को ब्राह्मण समाज यह देखेगा कि उनके साथ कौन खड़ा है, कोई भी पार्टी ब्राह्मण समाज को अपना वोट बैंक ना समझे, उन्होंने कहा कि हम वहां पर स्कूल कॉलेज अस्पताल और परशुराम मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के किसी भी नुमाइंदे से हमारी इस बात को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है वहीं उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार इस जमीन की तरफ आंख उठाकर भी ना देखें अगर सरकार जमीन को हड़पने की कोशिश करती है तो हम सरकार को जमीन में गाड़ देंगे, नवीन जयहिंद ने आम आदमी पार्टी के साथ अपने संबंधों पर बोलते हुए कहा कि अब वह राजनीतिक पार्टियों का हिस्सा नहीं है और अब वह समाज सेवा कर रहे हैं।