हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आप विदेश में कमाए लेकिन भारत को नहीं भूले आत्मनिर्भर बनाने में भारत का सहयोग करें उन्होंने कहा कि महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं। बड़े गर्व की बात है आज लड़की के पैदा होने पर चिंता नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि भारत में सिक्ल फोर्स काफ़ी कम है आने वाले छात्र छात्राओं को सिक्ल डेवलपमेंट पर काफी जोर देना चाहिए ताकि देश आत्मनिर्भर बने वर्तमान सरकार स्किल डेवलपमेंट पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। राज्यपाल जी डी गोयनका में आयोजित 7वे दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए विशेष तौर पर कहा कि पढ़ाई लिखाई के बाद छात्र विदेश जाते हैं उन्हें जाना चाहिए लेकिन उन्हें अपने देश प्रदेश व गांव को नहीं भूलना चाहिए ।नई नए युवाओं को न्यू स्टार्टर के रूप में कार्य शुरू करना चाहिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पहली बार सिक्ल को लेकर सिक्ल मिनिस्ट्री की शुरुआत की है
आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कहा कि सिक्ल फोर्स में इंडिया काफी पीछे है अन्य देश काफी आगे हैं अगर जापान की बात करें तो सिक्ल फोर्स 82% ताइवान 89% जर्मनी व चाइना 75% सिक्ल फोर्स मैं आगे हैं लेकिन इंडिया का सिक्ल फोर्स 4.5 ही है इसे आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए
इस मौके पर उन्होंने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे खेल हो चाहे कुछ भी हो हर चीज में महिला आगे हैं पहले लड़कियों को बौझ समझा जाता था लेकिन आज जमाना बदल चुका है लड़की पैदा होने पर चिंता नहीं करनी चाहिए ।क्योंकि जब लड़की लक्ष्मी बनेगी तभी आगे बढ़ पाएगी। पहले मानसिकता काफी संकीर्ण होती थी लेकिन अब खुशी की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही ।उन्होंने इस मौके पर छात्रों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल से सम्मानित किया