
बादली केएमपी के पास मिले एक अज्ञात महिल के शव की पहचान तीन दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है। पहले पुलिस ने उसे पहचान के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल रखवाया था। लेकिन गुरूवार को पुलिस इस शव को
झज्जर के नागरिक अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने पहले महिला के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव को पहचान के लिए अगले चौबीस धंटों के लिए एक बार फिर से नागरिक अस्पताल मे रखवा दिया।
पुलिस के अनुसार तीन रोज पूर्व बादली में केएमपी के पास एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को बरामद हुआ था।
गले पर गहरे चोट के निशान थे। प्रारम्भिक जांच में ही पुलिस ने महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इसी के चलते पुलिस ने महिला के शव को 72 घंटे के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल रखवाया था। तीन दिनों में शव की हालत काफी खराब हो गई थी।
इसी के चलते पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लेकर आई। चूंकि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसी के चलते पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।