किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई करके पानी की बचत होगी व किसानों को धान की सीधी बिजाई पर सरकार द्वारा 4000 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाएगा। सीधी बिजाई तर बतर खेत में जरूर करें व धान की सीधी बिजाई के पश्चात खेत में डेढ़ लीटर स्टाम को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें, जिससे खेत में खरपतवार नहीं होगी।
सुपरवाइजर गौरव ने बताया कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है, उन सभी किसान भाइयों को केवाईसी कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी से अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी केवाईसी कराएं। इस मौके पर सुपरवाइजर कपिल, रवि व किसान मौजूद थे।