
युवाओं को बुराइयों और उनके उत्थान के लिए प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम की शुरुआत होने जा रही है इसके प्रचार-प्रसार के लिए आज रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। खेलो इंडिया यूथ गेम की शुरुआत पंचकूला में 4 जून से 13 जून के बीच होगी इसके अलावा 15 मई को राहगीरी रिले कार्यक्रम करवाया जाएगा जिसमें गेम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज खेलो इंडिया यूथ गेम के प्रचार प्रसार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन पूरे जिले में घूम कर युवाओं को खेलो इंडिया यूथ गेम के प्रति जागरूक करेगा। रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून से 13 जून के बीच पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम की शुरुआत होने जा रही है इस गेम का मकसद युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है
इसके अलावा युवाओं में बढ़ रहे नशे और अन्य बुराइयों से हटाकर खेलों के प्रति जागरूक करना इससे पहले 15 मई को रोहतक में ही एक रहा गिरी रिले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं को स्कीम के प्रति जागरूक किया जाएगा।