कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान को लेकर आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भड़क उठे और बेरोजगारों के लिए दिए गए बयान को शर्मनाक करार दे दिया। जयहिंद का कहना है कि बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करने की बजाय अगर शादी करवानी है तो जेपी दलाल मनोहर लाल खट्टर तथा अनिल विज की शादी करवा दें।
जेपी दलाल ने रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकारी नौकरी की बजाए युवाओं को बिजनेसमैन बनने की सलाह दी थी। यही नही जेपी दलाल ने कहा था कि उनके पास लोग आकर डिमांड रखते हैं कि कहीं उलझवा दे तो ₹4000 में राजस्थान से बहू ले आएंगे।
जयहिंद ने कहा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान बेरोजगारों के लिए एक भद्दा मजाक है। बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार भर्तियां तो नहीं निकाल पा रही, लेकिन अब उन्हें बिजनेसमैन बनने की बात कह रही है। बिजनेसमैन भी बिना पैसे के नहीं बना जाता और सरकार उद्योग धंधे के लिए केवल बड़े लोगों को ही लोन देती हैं। बेरोजगारों को तो वह भी नहीं मिल पाता इसलिए इस तरह का भद्दा मजाक करना बंद करें और युवाओं के लिए नौकरियों की राह खोलें।
नवीन जयहिंद ने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा राजस्थान से शादियों को लेकर जो बात कही गई उस पर जेपी दलाल को ₹8000 दिखाकर कहा है कि ₹4000 मनोहर लाल खट्टर तथा ₹4000 अनिल विज के लिए है उनकी राजस्थान से जेपी दलाल शादी करा दे।