
कांग्रेस संगठन में हरियाणा के अध्यक्ष व चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पर की जा रही जीरो प्लस जीरो की ब्यानबाजी पर पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने बड़े ही माकूल तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने कहाकि भाजपा के नेता अपने संगठन को देख और कांग्रेस की कतई चिंता न करे। कांग्रेस को कितने बेहतर ढंग से मजबूत करना है यह कांग्रेस अच्छी तरह से जानती है।
भुक्कल अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से संगठन की नियुक्तियों को लेकर चर्चा किए जाने उपरान्त मीडिया से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन की नियुक्ति को लेकर वहीं भाजपा नेता आरोप लगा रहे है जिन्हें जनता ने अच्छे मार्जन से पटकनी दी थी। उन्होंने कहा कि उदयभान जी की नियुक्ति के बाद हरियाणा में कांग्रेस अच्छी तरह से मजबूत हुई है। उदयभान जी के पदभार ग्रहण करने के मौके पर तीन कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र हुड्डा,राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा विशेष रूप से मौजूद रहे।
श्रुति चौधरी कोरोना की वजह से नहीं आ पाई। लेकिन संगठन में किसी प्रकार के मतभेद नहीं है। भाजपा के जो नेता आरोप लगा रहे है उन्हें हरियाणा में बेरोजगारी से खफा युवाओं की सड़कों पर उतरकर नाराजगी आईना दिखाने का काम कर रही है। भर्ती न होने के चलते एक बेरोजगार युवक ने तो आत्महत्या कर ली। लेकिन उसके बावजूद भी यदि भाजपा नेता स्वयं की पीठ थपथपा रहे हो तो फिर लगता यहीं है कि वह सच्चाई से मुंह मोड़ रहे है।
उन्होंने दिल्ली,पंजाब व हरियाणा की आप और भाजपा सरकार के बीच पुलिस-पुलिस खेले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तीनों सरकारों के व्यक्ति हितों की वजह से पुलिस का दुरूपयोग किए जाने के कारण राष्ट्रीय
स्तर पर तीनों राज्यों का जलूस निकल रहा है।