सोनीपत के लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत की और मौके पर 16 शिकायतों पर सुनवाई करते हुए 10 शिकायतों पर मौके पर ही निदान किया गया है । शर्मा ने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि अधिकारी ग्रीवेंस बैठक के 1 दिन पहले जाकर कार्रवाई करने की कोशिश करते हैं।
बाकी 29 दिन पीड़ित के पास जाकर नहीं देखते हैं। परिवहन मंत्री ने ग्रीवेंस के 7 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस बात के लिए खेद है कि अधिकारी 1 दिन पहले ग्रीवेंस के लिए जाते हैं।
वही पूरा देश और प्रदेश से बिजली की समस्या से परेशान है और इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों में प्रदेश से बिजली की समस्या का निदान कर दिया जाएगा। वहीं अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री को लेकर भी मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोई भी कॉलोनी या कोई भी रजिस्ट्री बगैर आईडी के नहीं हो सकती है। फिर भी ऐसा कोई मामला है तो उस पर रिपोर्ट मांगी जाएगी। वही सोनीपत से जिले में बिल्डरों की मनमानी के चलते लोग लगातार परेशान नजर आ रहे हैं और जहां मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं।
इसी को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में बिल्डरों को ठीक किया है और पहले गुरुग्राम जैसे हालात अब पूरे प्रदेश भर में है। पूरे प्रदेश के बिल्डरों को ठीक किया जाएगा ऐसा मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करने के दौरान कहा है। वहीं कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा कि कांग्रेस का अपना परिवार का मामला है।वह चाहे कितनी भी संख्या में क्यों ना बनाएं, कांग्रेस पार्टी मर्जी के मुताबिक पर बना सकते हैं और भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे।