May 18, 2025
IMG-20220504-WA0011
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज भाजपा व्यापार मंडल ने अम्बाला छावनी के प्रमुख बाज़ारो में सभी दुकानों पर जाकर अटल कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए दुकानदारों को निमंत्रित पत्र बांटे।
गौरतलब है कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बनवाये गए हरियाणा में पहले सरकारी कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए 9 मई दिन सोमवार को सुबह 9 बजे भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा उद्धघाटन करंगे जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
आज भाजपा व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने सभी बाजारों में जाकर प्रत्येक दुकानदार भाई को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि माननीय मंत्री श्री अनिल विज जी की बदौलत अंबाला छावनी में यह कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा चुका है इस अस्पताल में का भविष्य में अंबाला छावनी ही नहीं अपितु हरियाणा एवं आसपास के पड़ोसी राज्यों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
72 करोड़ की लागत से अटल कैंसर सेन्टर की बिल्डिंग में ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर हैं। यह 50 बिस्तरों का अस्पताल है जिसमें ओपीडी, आईपीडी, डे केयर, किमो थैरेपी, मोर्डन ओटी, रेडियो थैरेपी, ब्रेकी थैरेपी, सीटी सिम्युलेटर, मैमोग्राफी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, कलर डापलर इत्यादि की सुविधा मिलेगी। कैंसर अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि एमरजैंसी, लैब्रोटरी, रैफ्ररल ट्रांस्पोर्ट, किचन व रेडियोलोजी की सुविधा होगी। यहाँ आधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का इलाज होगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रभारी अनिल धीर, प्रधान जितेन्द्र सहगल, महासचिव विनय मेहता, आशीष अग्रवाल, नरेश धवन, सुनील बतरा, संजय वर्मा, रिंकू बब्बर, निशित जैन, नीरज जैन, अनिल मित्तल, सुमित अग्रवाल, अनिल कत्याल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल व अभिकान्त वत्स ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *