January 27, 2025
1 accused amit and jaswant

ट्राँंसफार्मरज़ से सामान चोरी के मामलों में पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला व सम्बन्धित प्रबन्धक पुलिस थाना को निर्देश दिए थे कि ट्राँंसफार्मरज़ के सामान की चोरी के मामलों में सलिंप्त आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करें जिससे ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके। थाना मुलाना में दर्ज ट्राँंसफार्मर के सामान की चोरी के मामले में गत दिवस 02 मई 2022 को सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित कुमार निवासी गावँ राजपुरा थाना सढौरा जिला यमुनानगर व जसवन्त निवासी गावँ सादिकपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 05 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता उप-मण्डल अधिकारी विद्युत विभाग केसरी अम्बाला ने 21 अप्रैल 2022 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17/18 अप्रैल 2022 की रात्रि किसी अज्ञात ने माया राम निवासी गावँ तलहेड़ी गुजरान के खेतों में लगे ट्राँंसफार्मर का सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल को सौंप दी थी। सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल ने इस मामले में गत दिवस 02 मई 2022 को कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पुछताछ के दौरान बतलाया किः-उन्होने थाना मुलाना क्षेत्र में 12, थाना नारायणगढ क्षेत्र में 06, थाना सदर अम्बाला क्षेत्र में 03, थाना पंजोखरा क्षेत्र में 02, थाना बराड़ा क्षेत्र में 01 व थाना साहा क्षेत्र में 01 ट्राँंसफार्मर का सामान चोरी करने की वारदातों को अन्जाम दिया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 05 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ जिसके दौरान वारदात में प्रयोग की गई कार, औजार व अन्य सामान बरामद किया जाएगा। अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *