बिजली कट को लेकर सरकार को घेरने में कोई भी पार्टी कसर नही है छोड़ रही। आज गोहाना के पूर्व विधायक रामकुमार सैनी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने सरकार को बिजली कटो पर घेरते हुए कहा है कि सरकार अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि 2008 में कम दरों पर बिजली खरीदने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अडानी के साथ समझौता किया था लेकिन अब अदानी अपनी बात से मुकर गए और सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है।
नफे सिंह राठी ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही सरकार पर हावी है और ऐसे अफसरों पर नकेल कसने के लिए जनता अभय सिंह चौटाला को मुख्यमंत्री बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला देश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने किसानों के लिए इस्तीफा दिया क्योंकि अभय सिंह चौटाला किसान हितेषी है।