
जूई गांव में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसी भी मसले पर विपक्ष के पास उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को निशाना बनाया जाना इस बात का परिचायक है कि हर बिरादरी के सर्वमान्य नेता हैं। उनकी इस छवि से विपक्ष में भय व्याप्त है। आपके संघर्ष और पार्टी की जनहितकारी नीतियों की बदौलत आने वाला समय आपका होगा। बुजुर्गों से बुढापा पेंशन 5100 रुपये करने के वादे को 2024 तक पूरा किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए 75 फीसदी आरक्षण का कानून के आते ही आपके लिए प्राइवेट सेक्टर के दरवाजे खुल जायँगे।
उन्होंने कहा कि जुई में कॉलेज, खेल स्टेडियम, गांव की चकबन्दी, युवाओं के लिए जिम और एक सरकारी लाइब्रेरी की मांग को पूरा करवाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मिल जल्द पूरा करवाया जाएगा। युवा सम्मेलन में मंच संचालन कर रहे जिला युवा प्रधान राजेश भारद्वाज ने युवाओं की तरफ से दिग्विजय चौटाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और युवाओं सम्मेलन के बाद दिग्विजय चौटाला जुई गोशाला का निरीक्षण करने पहुचे। गायों को गुड़ खिलाया और अपने निजी कोष से साढ़े पांच लाख रुपये दान दिए।
कार्यक्रम के बाद जजपा कार्यकर्ताओ रामफल लाम्बा,राजकुमार जांगड़ा, नरेश रापड़िया और भूपेंद्र आर्य के घर जलपान कर हाल चाल जाना। गौशाला प्रधान आशिष अग्रवाल के पिता के निधन पर शोक जताने पहुचे। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय गोठड़ा, युवा जिला प्रधान राजेश भारद्वाज, हल्का प्रधान रविन्द्र पटौदी, जोगेंद्र सिंह बागनवाला, नरेश रापड़िया,सीताराम सिंगल, राजा अत्रि, नवनीत रापड़िया, लोकदल, सिलोचना पोटलिया, महेंद्र सिंह, रमेश बुल्ला सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।