फतेहाबाद पहुंचीं सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल, कांग्रेस के नए अध्यक्ष उदयभान की नियुक्ति को लेकर भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा- दलित समाज का अध्यक्ष बना देने से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस को दलित समाज के अध्यक्ष के मान सम्मान के बारे में सोचना होगा, उदयभान से पहले डॉ. अशोक तंवर भी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे फिर कुमारी शैलजा भी रहीं, लेकिन सबने देखा है कि कांग्रेस ने इनका कितना मान सम्मान किया, डॉ. अशोक तंवर को तो अपने ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लड़ना पड़ा और एफआईआर तक भी करानी पड़ी थी
कांग्रेस के मुकाबले भाजपा का संगठन अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर काफी बेहतर है, सेना भर्ती नहीं होने के कारण भिवानी के युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर सांसद ने कहा- यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है ऐसा नहीं होना चाहिए था, कोरोना काल के कारण भर्तियां बाधित हुई हैं लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के युवाओं को आश्वस्त किया है कि जल्द ही भर्तियां शुरू होंगी इसलिए युवा धैर्य रखें और इस तरह का कदम उठाने से बचें
लगातार बढ़ रही महंगाई पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा- पहले कोरोना काल की मार और फिर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण ग्लोबल हालात बिगड़ने के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है, भारत के मुकाबले अन्य देश महंगाई से ज्यादा प्रभावित हैं, भारत सरकार लगातार प्रयासरत है और हमें पूरी आशा है कि सरकार महंगाई पर जल्द से जल्द कंट्रोल करेगी, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेहूं के भाव लगातार बढ़ने के कारण किसानों द्वारा गेहूं की फसल पर ₹500 बोनस की मांग के सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा- किसानों को पहले से ही अच्छा भाव मिल रहा है और आगे आने वाला समय किसानों का ही है , इसलिए किसान निश्चिंत रहें, आगे भी किसानों को उनकी फसलों के भाव अच्छे मिलेंगे, फतेहाबाद जिले में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सांसद सुनीता दुग्गल ने अपना जन्मदिन भी मनाया।