December 3, 2024

होडल के पुनहाना चौक के निकट एक लकडीके फर्नीचर के गोदाम में धूंआ उठना शुरु हुआ, जो देखते ही देखते आग की लपटों में तबदील हो गया। जब तक दुकानदार इस मामले में कुछ समझ पाते तव तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकलर्मियों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं हो सका।

प्रशासन द्वारा हथीन, पलवल और फरीदाबाद से 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई। लेकिन 5 घंटे बितजाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है। जबकि एक एक दमकल गाड़ी का 12 से 15 बार पानी लाने के चक्कर हो चुके हैं लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही है। गोदाम में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुनहाना चौक के निकट मुकेश टिम्बर सप्लायर के नाम से यह लकडी के फर्नीचर का गोदाम है। उक्त गोदाम में दोपहर बाद अचानक आग लग गई।

जिससे दुकान में करोड़ों रुपए की कीमत का फर्नीचर और लकडी जलकर नष्ट हो गई। हालांकि दमकल की कई गाडियों के साथ दमकलकर्मी घंटों तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे ,लेकिन गर्मी और तापमान अधिक होने के कारण आग बढती ही चली गई। मौके पर उपमंडल अधिकारी वकील अहमद, नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश और होडल थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है लेकिन उसके बाद भी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *