जिले के गांव हिंडोल के राजकीय हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को दो घंटे तक गेट पर ही खड़े रहना पड़ा। बाद में पुलिस व शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया और ताला खुलवाया। हालांकि ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि समाधान नहीं होने पर फिर से स्कूल को ताला जड़ देंगे।
बता दें कि गांव हिंडोल के राजकीय हाई स्कूल में पिछले काफी समय से गणित सहित कई विषयों के अध्यापक नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। हालांकि ग्रामीणों ने इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन को भी अवगत करवाया। बावजूद इसके समाधान नहीं होने पर पूर्व सरपंच रामफल की अगुवाई में ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के विरोध के चलते विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ सदस्यों को गेट पर खड़े रहना पड़ा। बाद में बौंद कलां पुलिस व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ही विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ की स्कूल में इंट्री हो पाई।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि स्कूल गेट को ताला लगाने की सूचना पर वे स्वयं मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। स्कूल में गणित का अध्यापक अस्थाई रूप से नियुक्त कर दिया जाएगा और स्टाफ की कमी को लेकर मुख्यालय को अवगत करवाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है।