झज्जर जिले के कस्बा बेरी में एक युवक को सट्टे की लत ने जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। दअरसल युवक को सट्टा खेलने के लिए पैसों की जरूरत थी और उसने इसी लत को पूरा करने के लिए खिलौनानुमा पिस्तौल से बैंक में लूटपाट की योजना बना डाली। लेकिन इससे पहले की वह अपने मंसूबों में सफल हो पाता वह पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामला बेरी के आईसीआई बैंक का है। आरोपी की पहचान रजत उर्फ बंटी पुत्र राजेन्द्र निवासी चुल्याणा पान्ने के रूप में हुई है। मीडिया के सामने पेश करने के दौरान इस मामले की जानकारी एएसपी भारती डबास ने दी। डबास ने बताया कि रजत को सट्टे की लत है और उसे इसके लिए पैसों की जरूरत होती है। उसने इसी लत को पूरा करने के लिए बेरी के आईसीआई बैंक में लूटपाट करने की योजना बना डाली। उसने इसके लिए एक खिलौनानुमा पिस्तौल और चाकू व हथौड़ी का प्रबन्ध किया।
वह लूटपाट की नीयत से आईसीआई बैंक में कैशियर के केबिन में भी पहुंच गया। यहां उसने रूपए भी उठा लिए। लेकिन वह पकड़ा गया। मामले की सूचना बैंक द्वारा पुलिस को दी गई। बैंक पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को
काबू कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटे गए 15 हजार रूपए,खिलौनानुमा पिस्तौल,एक हथौड़ी व एक चाकू बरामद किया है। भारती डबास की माने तो आरोपी की यह पहली बारदात थी। लेकिन पुलिस का प्रयास है कि
आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए।