
कैथल के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम पर मार्केट वाली शाखा मैं लगातार फर्जीवाड़े के मामले का खुलासा होता जा रहा है वर्तमान में बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार बेरवाल को इसकी जानकारी लगी तो उसने फाइलों को खंगालना शुरू किया और और इस फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी
पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व बैंक मैनेजर कुछ दलालों से मिलकर किसान कार्ड के माध्यम से फर्जीवाड़ा चलाए हुए थे जांच के दौरान पाया गया कि कुछ ऐसी फर्जी जमीनों के कागज जमा है जो अस्तित्व में है ही नहीं है कुछ कागजों में नाम बदले हुए इस गोरखधंधे में कैथल जिले के अलावा दूसरे जिलों के लोग भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व मैनेजर तेजस सिंह के खिलाफ अभी तक 12 मुकदमे दर्ज किए हैं कुछ और मामलों में अभी जांच चल रही है और भी मुकदमा दर्ज हो सकते हैं अभी तक 20 लोग हम इस मामले में गिरफ्तार कर चुके हैं यह मामला एक करोड़ 43 लाख रुपए का है जांच जारी है यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है
एसएसपी ने इस तरह के जालसाजी से बचने के लिए अपील की है कि आप अगर कोई भी बैंक से लोन लेते हैं तो आप सीधा बैंक से संपर्क करें क्योंकि जब आप दलालों के माध्यम से लोन लेते हैं तो दलाल आपकी कागज को संभाल कर रख लेते हैं और फर्जीवाड़े में उनके नाम बदल कर इस तरह के लोन लेकर फर्जीवाड़ा करते हैं