जजपा से बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने स्पष्ट किया है एसवाईएल को लेकर जजपा का सरकार के साथ स्टैंड है। हरियाणा की जनता भी चाहती है कि एसवाईएल का उनके हक का पानी मिले। इसको लेकर केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है। अगर आप आदमी पार्टी चाहे तो पंजाब सरकार के माध्यम से एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवा सकती है।
नैना चौटाला चरखी दादरी के लघु सचिवालय में प्रशासन द्वारा शुरु की चिराग हाट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिलाओं को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। नैना ने प्रशासन द्वारा शुरु की चिराग हाट प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। कहा की दादरी जिला प्रशासन बहुत बधाई का पात्र है, जिन्होंने जिले भर की ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को घर पर उनके द्वारा बनाई गई सामान को बेचने के लिए दादरी हाट के नाम से एक मार्केट उपलब्ध करवाई। निश्चित रूप से महिलाओं को इस लाजवाब पहल से बड़ा लाभ मिलेगा। प्रदर्शनी में बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नैना चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने एसवाईएल को राजनीतिक षडय़ंत्र बना दिया है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने की बात कर सिर्फ ढोंग रच रही है। अगर उनको पानी ही लाना है तो पंजाब व दिल्ली सरकार को इस ओर कदम उठाने चाहिए और हरियाणा को उनके हक का पानी दिलाएं। केंद्र सरकार से मिलकर हरियाणा सरकार द्वारा एसवाईएल का पानी लाने की कोशिश की जा रही है। वहीं कहा कि इस बार गेहूं की पैदावार कम होने से मंडियों में गेहूं कम आ रहा है। गेहूं के स्टॉक करने का मामला नहीं है। फसल का सरकार द्वारा किसानों के खातों में तुरंत पैसा भेजा जा रहा है।