अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क में अब नन्हें बच्चे टॉय ट्रेन में सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने शुक्रवार जनसमस्याएं सुनने के दौरान अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों को सुभाष पार्क में टॉय ट्रेन लगाने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि पार्क में अच्छी किस्म की टॉय ट्रेन को लगाया जाए जिसमें बच्चे बैठकर सफारी का आनंद ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत सुभाष पार्क का कायाकल्प गत वर्ष पूरा किया गया था। यह पार्क अब शाम के समय पूरे आकर्षण का केंद्र बन गया है जहां अम्बाला ही नहीं अब अन्य शहरों से भी लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आ रहे हैं।
बेहतर कोच वाली लगाई जाएगी टॉय ट्रेन : अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क में बेहतर कोच वाली टॉय ट्रेन को लगाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुभाष पार्क में काफी जगह है और टॉय ट्रेन को इस प्रकार से लगाया जाए कि पूरे पार्क का चक्कर बच्चे इसी टॉय ट्रेन में लगा सकें। डीलक्स कोच वाली टॉय ट्रेन यहां पर लगे, यह प्रयास किया जाए। गौरतलब है कि सुभाष पार्क में अब प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है और इन्हीं बच्चों को टॉय ट्रेन में सफारी का लुत्फ मिले, इसके लिए यहां टॉय ट्रेन को लगाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर शाम के समय सैकड़ों बच्चे झूलों का आनंद उठा रहे हैं। पार्क में अलग से चिल्ड्रन कार्नर का निर्माण किया गया है जहां पर बच्चों के लिए विभिन्न किस्म के झूले लगाए गए हैं। इन्हीं झूलों पर झूलने के लिए बच्चों में होड़ लगी रहती है।
ओपन एयर थियेटर में साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए मंत्री विज ने
गृह मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में साउंड सिस्टम लगाने के भी निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क का ओपन एयर थियेटर कलाकारों के लिए बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। यहां सैकड़ों बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं कलाकारों के लिए अब साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी नगर परिषद की ओर से भविष्य में की जाएगी। गौरतलब है कि गत दिनों ही बैसाखी के उपलक्ष्य पर ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इसका लुत्फ उठया था।
यह सुविधाएं उपलब्ध सुभाष पार्क में
17 एकड़ में फैले नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क का कायाकल्प गृह मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से हो सका है जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ओपन एयर थियेटर : यहां ओपन एयर थियेटर है जहां 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां कोई भी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकता है।
झील : 4 एकड़ में झील है, जिसमें आगे बोटिंग का आनंद लिया जा सकेगा। झील में 6 फ्लोटिंग फव्वारे भी लगाए गए हैं।
स्केटिंग रिंग : 690 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्केटिंग रिंग बनाया गया है। यहां सुबह-शाम बच्चे स्केटिंग का अभ्यास करते हैं।
ओपन जिम : व्यायाम करने को ओपन जिम है, जिसमें 14 विभिन्न उपकरण लगाए गए हैं।
चिल्ड्रन कार्नर : पार्क में चिल्ड्रन कार्नर स्थापित किया गया है, जिसमें 18 झूले लगाए गए हैं। सुबह-शाम यहां बच्चों की भीड़ रहती है।
म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन : म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन का निर्माण किया है, जिसका क्षेत्रफल 700 वर्ग मीटर है। यह फव्वारा रंगीन लाइटों से सुसज्जित है। पार्क में यह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
वाकिंग ट्रैक : पार्क में सैर करने के लिए लगभग एक किलोमीटर लंबा वाकिंग ट्रैक बनाया गया है। इसके अलावा बैठने के लिए अच्छे किस्म के बेंच लगाए गए हैं।
हैरिटेज पोल व बोलर्ड लाइट : पार्क में रोशनी के लिए हैरिटेज पोल व बोलर्ड लाइट की व्यवस्था की गई है।
सीसीटीवी कैमरा: सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
सार्वजनिक शौचालय : पुरुषों व महिलाओं के लिए पार्क में शौचालयों की व्यवस्था की गई है
सौ से ज्यादा किस्मों के पौधे : पार्क में सौ से ज्यादा विभिन्न किस्मों के रंग-बिरंगे पौधे लगाए गए हैं जोकि पार्क को एक आकर्षक रूप दे रहे हैं।