November 21, 2024

युवाओं को व्यापार के नए अवसर देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुक्रवार को महापौर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पुराना हमीदा में ‘हर हित स्टोर ’ का उद्घाटन किया। हर हित स्टोर योजना के तहत प्रदेश में जहां लगभग 1000 व जिले  में 50 रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी। महापौर मदन चौहान ने कहा कि राज्य में 18 से 35 आयु वर्ग में कोई भी युवा बेरोजगार न रहें, इस उद्देश्य के साथ ही प्रदेश सरकार वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार ‘मुक्त-रोजगार युक्त’ बनाना है।

इसलिए युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह स्टोर केवल एक जरूरत नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से युवा जहां एक ओर उद्यमी बनेंगे वहीं दूसरी ओर आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा अनुसार परिवार पहचान पत्र के तहत जिन परिवारों की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के युवाओं को भी इस हर हित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएग।

यदि इन परिवारों के युवा हर हित स्टोर खोलने के लिए रुचि दिखाते हैं तो राज्य सरकार युवाओं को हर माह न्यूनतम 15 हजार रुपये की आय सुनिश्चितता की गारंटी भी देगी। हर हित स्टोर की बिक्री प्रावधानों के अनुसार जो फ्रैंचाइजी पार्टनर 1,50,000 रुपये की ब्रिकी करेगा उसे 10 प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार रुपये की आय होगी। यदि परिवार पहचान पत्र में न्यूनतम आय परिवारों के युवा शुरुआती छह महीनों में न्यूनतम 15 हजार रुपये की आय अर्जित करने में असमर्थ रहते हैं तो राज्य सरकार छह महीने तक उन्हें न्यूनतम आय सुनिश्चित करने की गारंटी देगी।

उन्होंने बताया कि यदि युवा 12 हजार रुपये कमा सका तो सरकार द्वारा उसे तीन हजार रुपये, यदि 12 हजार रुपए से ऊपर लेकिन 15 हजार रुपये से नीचे आय अर्जित कर सका तो सरकार द्वारा उसे 2000 रुपये की राशि देकर उसकी न्यूनतम 15 हजार रुपये की आय सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, अनुसूचित वित्त विकास विभाग निगम हरियाणा के निदेशक जंगशेर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, आईटी प्रमुख बांके अरोड़ा, स्टोर संचालक रोहित शर्मा, प्रदेश प्रकोष्ठ मीडिया कोऑर्डिनेटर संजय बक्शी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमल देव सैनी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा, किसान मोर्चा महामंत्री वीर सिंह, विधानसभा सेवा प्रकोष्ठ संयोजक शुभम राणा, बॉबी गोरी, हितेश गोरी, कमल थापा (रोमी), योगेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *