गृह एवँ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नीतियों व अम्बाला छावनी में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज 12 क्रॉस रोड स्थित 4 नम्बर वाल्मीकि बस्ती से सैंकड़ो वाल्मीकि समाज के युवाओं , महिलाओं व बुजुर्गों ने कृष्ण लाल ज़ैदिया के निवास पर् हुकुम चंद ज़ैदिया के नेतृत्व में सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल की उपस्थिति में कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर मंडल प्रधान ने सुरेश,दलीप कुमार, नवीन गोदयाल,रोहित,दीपक,सोनू दहल,रिंकू,कुलदीप जैदिया, कांता रानी,राहुल मचल,अजय भगत जी,राम नाथ, विनोद कुमार, सुनील,राजिंदर कुमार, राज रानी, कोकी रानी, फूलो देवी,जयदेव जैदिया, शालू जैदिया, तरुण जैदिया, बजिंदर जैदिया, कृष्ण जैदिया, करण भारती, जयदेव, शालू, इतवारी, हुम चंद जैदिया,प्रवीण गोगलिया, सिंदर,राजू, त्रिलोक हंडला, मोनू जैदिया, जय सिंह जैदिया को पटक पहना कर भाजपा में स्वागत किया।
मंडल प्रधान ने बताया कि वाल्मीकि समाज को हमेशा ही राजनीतिक दलों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है, उन्होंने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस समाज के उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं उन्होंने बताया कि एस सी समाज के लिए 200 रुपये प्रति गज के हिसाब समाज की बस्तियों की रजिस्ट्री करवाई , एस सी समाज के सभी व्यक्तियों को सिविल हस्पताल में हार्ट सर्जरी , एम आर आई , अल्ट्रा साउंड , ओपीडी में उपचार मुख्त है , समाज के लिए हर क्षेत्र में सभी समाजों की 140 से अधिक धर्मशालाएं बनाइए जिसमें वे अपने कार्यक्रम करें व 155 नगर परिषद सफाई कर्मचारियों को पैरोल पर लेकर पक्का किया गया बिना पर्ची का खर्ची के सरकारी नौकरियों में समाज के कई बच्चों ने अपनी शिक्षा के बल पर नौकरियां प्राप्त की।