January 25, 2026
हरियाणा में स्कूलों के लिए स्पोर्टस डाटा पोर्टल लॉन्च (1)
  • 31 जनवरी टेंडर भरने की आखिरी तारीख

हरियाणा सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। HSSC (हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) ने पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) और स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए ई-टेंडर प्रोसेस शुरू कर दिया है।

विभाग ने टेंडर भरने की लास्ट डेट भी जारी कर दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के लास्ट या मार्च के फर्स्ट वीक में इस अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा।

इससे पहले कमीशन ने 5500 पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी की थी। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह सोशल मीडिया पर रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाने की सूचना दे चुके हैं।

अभ्यर्थियों को संभालने की जिम्मेदारी

हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया etenders.hry.nic.in पोर्टल के माध्यम से होती है। इसमें टेंडर इन्विटेशन, टेक्निकल टर्म और योग्य एजेंसी का चयन शामिल होता है। ये एजेंसी ही फिजिकल एग्जाम के लिए एक्विपमेंट और लॉजिस्टिक प्रोवाइड करती है। एचएसएससी ने टेंडर भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी रखी गई है।

भर्ती के लिए एक्सपीरियंस एजेंसी हायर

पुलिस भर्ती के इन टेस्ट के लिए एक्सपीरियंस और संसाधन वाली एजेंसी को हायर किया जाता है। एजेंसी के जरिए ही बायोमेट्रिक मशीनें से उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन, हाइट और चेस्ट चेक की जाती है।

पुलिस करती है सिक्योरिटी

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए सिक्योरिटी की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है। पुलिस ही तय करती है कि फिजिकल टेस्ट वाले स्थान पर सारी व्यवस्था बनी रहे। भर्ती स्थान पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम लगाई जाती है।