- दिल्ली को नजरअंदाज करना गलती, कनाडा के पीएम का बड़ा बयान
स्विट्जरलैंड के दावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपने भाषण से दुनिया का ध्यान खींचा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधते हुए नए वर्ल्ड ऑर्डर की बात की है। इसमें उन्होंने भारत-चीन जैसे देशों के रोल पर खासतौर से बात की है। उन्होंने कहा है कि भारत जैसी ‘मध्यम शक्तियों’ को एकजुट होने की जररूत है क्योंकि अमेरिकी नेतृत्व वाली मौजूदा विश्व व्यवस्था कमजोर पड़ गई है। ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे के मुद्दे पर कार्नी उन नेताओं में शामिल हैं, जिनकी ओर से इस पर काफी सख्त रुख दिखाया गया है।
अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था टूट रही है
मार्क कार्नी ने बुधवार को फोरम में अपने जोरदार भाषण में साफ कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था टूट रही है। अमेरिका ने दशकों से वैश्विक राजनीति को संभाला है लेकिन अब यह बदलाव से आगे बढ़ते हुए टूट की तरफ रही है। कार्नी के इस भाषण की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने खुद ही इसे लिखा था।