- मनरेगा खत्म करने की साजिश का लगाया आरोप
- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा तंज
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा पहले तीन काले कृषि कानूनों के साथ किया गया था। राहुल गांधी ने यह बयान रचनात्मक कांग्रेस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मनरेगा मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने गरीबों और मजदूरों से अपील की कि वे एकजुट होकर सरकार की इस कथित साजिश का विरोध करें और अपने अधिकारों की रक्षा करें।
मनरेगा गरीबों का अधिकार है, योजना नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा को किसी योजना की तरह नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकार के रूप में तैयार किया गया था। उन्होंने कहा मनरेगा का मकसद था कि जिसे काम चाहिए, उसे काम मिले यह योजना पंचायत स्तर से चलाई जाए और हर गरीब को काम का अधिकार मिले। लेकिन मोदी सरकार इस अधिकार को खत्म करना चाहती है। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकार शब्द से ही परेशान हैं और गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय उन्हें आश्रित बनाना चाहते हैं।