
सोहना में इस समय चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है ताजा उदाहरण सोहना के बाईपास पर देखने को मिला जहां पर चंद दूरी पर पुलिस तैनात थी लेकिन चोरों ने वही दो दुकानों पर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामला सोहना की बाईपास का है जहां पर चोरों ने एक वर्कशॉप व स्पेयर पार्ट्स की दुकान में घुसकर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया ।
बड़ी बात है 15 मीटर की दूरी पर पुलिस की ईआरवी की गाड़ी खड़ी थी ।लेकिन बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। हालांकि की बढ़ती चोरियों को लेकर हाल ही में व्यापार मंडल संघ ने एक बैठक का आयोजन किया था।
बढ़ती चोरियों को लेकर शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर से बात करने की की बात रखी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है