April 25, 2024

महेंद्रगढ़ के गांव डेरौली जाट में नवजात शिशु को गला दबाकर मार कर रात्रि के समय श्मशान भूमि में दबाने की एक व्यक्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने पर पुलिस श्मशान घाट पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि संदीप कुमार पुत्र जिले सिंह एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है।

जिसने अपने माता-पिता को मार  कर करीबन डेढ़ साल पहले फांसी पर लटका कर एक साथ मार दिया था। जिसका हमें पूर्णता इस बात का अंदेशा था लेकिन गांव के मोजीजान व्यक्तियों के कहने और गांव के लिहाज के कारण किसी भी गांव के शख्स ने दोषी संदीप कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की । संदीप कुमार एक शादीशुदा व्यक्ति है और उसकी तीन पुत्री है जिस वजह से तीनों पुत्रियों का जीवन हदर में लटक जाएगा ।

इस वजह से कार्रवाई नहीं की गयी थी । अब एक बात सत्य है कि संदीप की पत्नी द्वारा करीबन 7 से 8 रोज पहले एक पुत्री यानी की चौथी पुत्री को जन्म दिया था जो कि करीब 3  से 4 रोज पहले हमें पूर्णता अंदेशा है कि संदीप कुमार व संदीप की पत्नी की आपसी मिलीभगत से चौथी पुत्री जाने नवजात शिशु को गला दबाकर या अन्य अपराधिक षड्यंत्र के तहत मारा गया है और रात्रि के समय ही बिना किसी गांव के शख्स को बताएं श्मशान भूमि में ले जाकर मिट्टी में दबा दिया गया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बताया कि कल शाम को एसडीएम दिनेश कुमार का मेरे पास फोन आया की जिला उपायुक्त ने आप को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिया है क्योंकि गांव डरौली जाट में किसी नवजात बच्ची की मृत्यु हो गई है और उसके घर वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है और गांव वाले इस बात का विरोध कर रहे हैं ओर कह रहे है कि बच्ची की हत्या की गई है ।

मुझे बच्चे के शव को बहार निकालने और उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। उसके बाद हम कल गांव में गए और जब हम गांव में पहुंचे तो डॉक्टरों ने यह कहा कि यह कार्य रात में नहीं किया जा सकता इसलिए आज सुबह पूरे प्रशासन के साथ हमने बच्ची के शव को खुदाई करके बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ में भेजा गया है और उसका पोस्टमार्टम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *