January 17, 2026
17 jan 14

केंद्रीय श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ ने ईपीएफ निकासी को आसान बनाने का फैसला लिया है। ईपीएफओ अधिकारी के अनुसार, एक अप्रैल से सदस्य यूपीआई के जरिए सीधे अपने बैंक खाते में ईपीएफ निकाल सकेंगे।

पात्र राशि ऐप पर दिखेगी और लिंक यूपीआई पिन से ट्रांसफर होगी। इससे 8 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलेगा। खाते में न्यूनतम 25 प्र​तिशत बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर जारी रहेगी।