
रांची में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन कप में रोहतक कि शैफाली शर्मा ने राजस्थान की सुमन को दस जीरो से हराकर गोल्ड मेडल लिया है। शेफाली ने 17 से 19 अप्रैल को रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित फेडेरेशन कप सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फ्री स्टाईल 62 किलोभार वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया है।रोहतक अपने घर पहुँचने पर शेफाली का जोरदार स्वागत किया।जहां शेफाली अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश है तो परिजनों ने भी बेटी से ओलंपिक में गोल्ड लाने की उम्मीद की है।
वही दूसरी ओर शेफाली ने कहा कि वो बच्चपन से की कुश्ती में रुचि रखती है उन्होंने कहा कि होस्टल से निकलकर 12 वी तक पढ़ाई के बाद कुश्ती में मुकाम हासिल किया है,शेफाली ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी सराहना की,उन्होंने कहा सरकार की खेल नीति कारगर है जिससे मेरे जैसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।वही शेफाली ओर उनके पिता सतीश शर्मा को ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद है।शेफाली कहती है कि अब लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करना है।