April 3, 2025
suman dahiya
झज्जर में बादली हलके की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया संयोजक महिला मोर्चा सुमन दहिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को केन्द्र मै रख कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया। ताकि देश की हर महिला मज़बूत व सशक्त बन सके ।सुमन दहिया ने कहा की एक लाख से अधिक नई महिला सदस्यों को जोड़ कर प्रदेश भाजपा अपने परिवार को बढ़ा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त करने की दिशा में अग्रसर होंगे ।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं का निर्माण किया है। जिसमें महिलाओं को बजट में प्रावधान भी रखा गया है और ₹500000 तक का लोन उन्हें दिया जा रहा है।  ताकि वह अपना काम शुरू करके अपना व अपने परिवार का पोषण कर पाए और एक समाज में सम्मानित महसूस करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *