सात हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलवल जिले में सीआईए ने मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली । पुलिस नेसात हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गौकशी, चोरी, लूट और डकैती जैसे 40 से अधिक संगीन मामले दर्ज है । हथीन थाना पुलिस ने सीआईए इंचार्ज की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीआईए हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम हथीन रेस्ट हाउस चौक पर गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खिल्लुका गांव निवासी मुश्ताक उर्फ हुक्डी हथीन बाईपास रोड से केएमपी की ओर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने सात हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
सूचना मिलते ही टीम हथीन बाईपास पहुंची।
कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। रात होने के कारण पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने कौंडल गांव के पास बाइक को खेतों के कच्चे रास्ते में उतार दिया। रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने से बाइक गिर गई।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उससे उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुठभेड़ के समय आरोपी अपने साथियों के साथ केएमपी पुल के पास किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वारदात टल गई।