हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी।
4500 पुरुष व 600 महिला कांस्टेबलों के अलावा 400 पद हरियाणा रेलवे पुलिस के हैं।
11 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 25 जनवरी की रात 11.59 बजे तक किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के अनुसार सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दूसरे चरण के तहत पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
न्यूनतम योग्यता 12वीं है। 10वीं तक हिंदी और संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है। 1 जनवरी 2026 तक 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
जिन्होंने पुलिस की भर्ती के लिए 2024 में पहले आवेदन किया था उन्हें नए सिरे ही आवेदन करना होगा।
ऐसे अभ्यर्थियों की 1 सितंबर 2024 तक आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। पूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।