December 30, 2025
ramchander jangra

हरियाणा में भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक दावा किया कि हरियाणा में जातिवाद की शुरुआत चौधरी देवीलाल ने की थी।

जातिवाद को खाद बीज देकर पोषित करने का काम ओमप्रकाश चौटाला ने किया और उसे पीक पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहुंचाया।

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम बना तो चौधरी बंसीलाल से दो-तीन बार मिलने गया।

उसके बाद बंसीलाल की यह टिप्पणी थी कि अगर भूपेंद्र हुड्डा कुछ दिन सीएम रह गया तो यह कास्ट वॉर करवाएगा।

उसी का परिणाम था 2016 में आरक्षण आंदोलन। कांग्रेस में जब तक भूपेंद्र हुड्डा है, कांग्रेस कभी उभर नहीं सकती।