December 26, 2025
neeraj chopra cm saini

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद गुरुवार को करनाल के द ईडन होटल में दो ग्रैंड इवेंट हुए।

पहला आयोजन दोपहर को शुरू को हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा ने काले रंग का कोट-पैंट और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने लाल रंग का लांचा पहनकर एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली।

शाम को नीरज चोपड़ा अपने रिसेप्शन में क्रीम कलर की शेरवानी और हिमानी मोर हरे रंग के लांचा में स्टेज पर नजर आए। इस दौरान नीरज-हिमानी की वेडिंग शूट भी दिखाई गई।

स्टेज पर खड़े नीरज-हिमानी एक-दूसरे का हाथ पकड़ एक-दूसरे में खोए नजर आए। दोनों आपस में शादी के पलों के बारे में भी बात करते दिखे।

इस नाइट रिसेप्शन पार्टी में हरियाणा की राजनीति, प्रशासन, कलाकार और खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी को एक बुके और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया। सीएम भगवा पगड़ी पहनकर पहुंचे।